
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से तीन युवती गंभीर रूप से घायल हो गयीआनन-फानन में घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी की हालत नाजुक बतायी जाती है।
नगर थाना क्षेत्र के लाइन पार मिर्जापुर तीन नंबर बस स्टैंड के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बंशी साव के घर खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से तीन महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। परिजनों ने घायल तीनों युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों का आना शुरू हो गया ।
तीनों की पहचान दिव्या कुमारी, आरती और प्रियंका गुप्ता के रुप में की गयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि किचन में दाल बन रहा था इसी दौरान तेज धमाका होने के बाद अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। घर के बाहर लोग इधर उधर भागने लगे किसी को पता नहीं चल सका की आखिर हुआ क्या है।
जब मालूम चला की कुकर फट गया है और तीन युवती बुरी तरह से घायल हो गयीं है। तो आनन फानन में परिजन और स्थानीय लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गया जहां तीनों को भर्ती कराया गया है। फिलहाल अभी तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की चर्चा नगर में होने लगी है।