BiharLife StyleState
रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन – पटना |

रवि रंजन |
पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रोटरी पटना के सदस्य एवं अन्य लोगों के द्वारा 15 युनिट रक्त दान किया गया। रक्तदान शिविर मे लोगों के जिंदगी में रक्त के महत्व पर चर्चा भी किया गया।
उक्त अवसर पर सचिव अजीत कुमार , कोषाध्यक्ष अंजू शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष सीबी शर्मा ,रमेश चंद्र ,सुधीर गुप्ता ,एस बी प्रसाद, धर्मशीला प्रसाद अनुप पालित ,नीती नारायण, बी स न ल के ए जी म संजय कुमार वगैरह मैजूद रहे और रक्त दान किया
रोटरी क्लब ऑफ पटना की अध्यक्षा श्रीमती प्रियाका कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। दान देते हुए कहीं न कहीं आप किसी को जीवनदान दे रहे होते है। रोटरी पटना इस तरह का कार्यक्रम आने वाले समय में हमेशा करने को तत्पर रहेगा।