छात्रा का खून से लतपत शव घर में मिला, जाने बारदात …..- बांदा |

सहजाद अहमद |
बाँदा में एक किशोरी का खून से लटपट शव कमरे में पड़ा मिला है । किशोरी के पेट में चोट के घाव है तथा किशोरी कछा 11 की छात्रा है । सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है तथा लगाव को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया है ।
मामला बाँदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र के खटान गांव की है जहाँ के निवासी किसान रामसुंदर द्धिवेदी खेतीबाड़ी करते हैं, आज उनकी 16 वर्षीय पुत्री प्रांजल देवी घर में अकेली थी और उसके माता-पिता व अन्य लोग खेत चले गए थे । शाम को पिता-माता आदि लोग जब खेत से लौटे तो कमरे में प्रांजल का खून से लथपथ शव पड़ा देखा, उसके पेट में घाव था । मौके पर पहुँची पुलिस ने फोरेंसिक और स्क्वायड टीम भी बुलवाकर जांच पड़ताल कराई तथा शव को पोस्ट-मार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने पेट में घाव की पुष्टि की और कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि घटना-स्थल पर कोई शस्त्र आदि भी नहीं मिला है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ स्थिति और साफ होगी ।