CrimeState

दर्जनों लोगों को लेकर जा रही नाव गंगा में पलटी – बक्सर |

महिला की मौत .औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के समीप हुआ हादसा

मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए रिश्तेदारों के साथ पहुंचे थे राजपुर के रसेन गांव के लोग,उत्तर प्रदेश के इलाके में प्रवेश करते ही दो पार्ट में टूटकर पलट गई नाव

रवि रंजन |
बक्सर – मुंडन संस्कार समारोह में शामिल होने के लिए आए लोगों से भरी एक नाव गंगा में पलट गई. हादसा गंगा नदी में अहिरौली घाट व यूपी के भरौली गंगा घाट के बीच हुई है. नाव पलटने के कारण नाव पर सवार एक महिला की मौत हो गई है जबकि, एक अन्य को गंभीर हालत में उपचार के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि नाव पर सवार अन्य लोग के बारे में जिला प्रशासन के अधिकारी जानकारी जुटा रहे है.
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा दलबल के साथ गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलकर टूटी हुई नाव की तलाश करने में जुटे हुए है लेकिन अभी तक नाव बरामद नही हो पाई है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव से कुछ लोग मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बक्सर पहुंचे थे. उनके साथ अन्य उनके कुछ रिश्तेदार भी थे। बक्सर के अहिरौली गंगा घाट से वे लोग परंपरा के मुताबिक गंगा के एक किनारे से दूसरे किनारे तक नाव पर सवार होकर जा रहे थे. इसी बीच उत्तर प्रदेश के भरौली घाट से कुछ दूर पहले ही छोटी नाव डगमगाने लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक नाव टूटकर 2 पार्ट में बंट गई और उस पर सवार सभी लोग गंगा के पानी में जा गिरे. बाद में नाविक तथा अन्य लोगों की सहायता से सभी को गंगा के पानी से निकाला गया जिसमे एक महिला की मौत हो गई है. वहीं एक अन्य महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक उनकी हालत स्थिर बता रहे हैं.

एसडीएम ने चलाया गंगा में सर्च ऑपरेशन

इस घटना की जानकारी मिलने बाद जिला प्रशासनके अधिकारियो में हड़कम्प मच गया। अनाफानन में एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा ने दलबल के साथ गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन नदी में डूबी हुई नाव बरामद नही हो पाई, इस दौरान एसडीएम ने कहा कि, मुंडन संस्कार के लिए लोग आए हुए थे, उत्तर प्रदेश की सीमा में यह हादसा हुई है. जिसमे 1 महिला की मौत हो गई है. जबकि एक महिला का इलाज निजि अस्पताल में चल रहा है. अन्य लोग जो नाव पर सवार थे उनके बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है.

क्या कहते है पुलिस अधिकारी

मामले में औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवासी यमुना सिंह की पत्नी धनराजो देवी (50 वर्ष) के रूप में हुई है वहीं, घायल महिला राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव निवासी राम सूरत सिंह की पत्नी बुटनी देवी (70 वर्ष) है.

अस्पताल पहुची अंचलाधिकारी

वहीं अस्पताल में घायल महिला की स्थिति की जानकारी लेने पहुची अंचलाधिकारी प्रियंका राय ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.जो भी दोषी होंगे उनपर करवाई की जाएगी.

क्या कहते है प्रत्यक्षदर्शी

इस घटना के प्रत्यक्ष दर्शी आदित्य कुमार ने बताया कि, नाव पर लगभग 10 लोग सवार थे, अचानक नाव 2 पार्ट में टूटकर बंट गई जिसके बाद अन्य लोगो ने नदी में छलांग लगा दी और नदी में डूब रहे लोगो को बचाकर बाहर निकाला

गौरतलब है कि मिनी काशी के नाम से मशहूर धार्मिक नगरी बक्सर में पूरे साल गंगा नदी के तट पर धार्मिक आयोजन होते रहता है. उसके बाद भी जब तक घटना घटित नही हो जाये, जिला प्रशासन के अधिकारी किसी भी गैर कानूनी तरीके से नदी में नाव चलाने वाले चालक पर करवाई नही करते

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button