बीपीआरओ ने आंती पंचायत मुखिया से मांगा स्पष्टीकरण – नवादा |
फर्जी शिक्षिका को बर्खास्त नहीं किए जाने का आरोप

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के सदर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने आंती मुखिया से स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कुछ वार्ड सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी की बैठक / ग्राम सभा की बैठक में भाग नहीं लेने की शिकायत की आपके द्वारा गई जिसमें वार्ड सदस्यों का नाम उल्लेखित नहीं किया गया है।
उक्त शिकायत के आलोक में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा सुस्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की गई थी किन्तु स्पष्ट रूप से उपलब्ध नहीं कराया गया है। उक्त वार्ड सदस्यों पर स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया था किन्तु अभी तक इसका अनुपालन नहीं किया गया। लेकिन बीते 12 दिसंबर द्वारा सूचित किया गया कि वार्ड सदस्य 4,6,7,8,9,12 द्वारा लगातार बैठक में अनुपस्थित रहते हुए कार्यकारिणी एवं ग्राम सभा की बैठक का बहिष्कार करते आ रहे है, किन्तु उक्त पत्र में वार्ड सदस्यों पर स्पष्टीकरण का जिक्र नहीं किया गया है। इधर,डीईओ द्वारा फर्जी रूप से बहाल शिक्षिका रिजु कुमारी प्राथमिक विद्यालय नथनपुरा को बर्खास्त करने का आदेश आपको दिया गया , किन्तु इस संबंध में कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं की गई जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जानबुझकर सरकारी नियमों को ताक पर रखकर टाल-मटोल कर रहे हैं। साथ ही प्रतीत होता है कि इस नियोजन में आपकी प्रत्यक्ष संलिप्तता है। हालांकि15 दिसंबर को पत्र प्राप्त कराया गया जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्णय का हवाला देते हुए बहाली को न्याय संगत व वैध ठहराने की बातें कही गई है।