बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बेलदारी गांव में सोमवार को करंट से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई झुलस गया। मृतक की पहचान कैलाश चौहान के 25 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल उसका ममेरा भाई भोला चौहान है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि मृतक की बहन की शादी थी। शाम में पटना से बरात आने वाली थी। घर में बारात के स्वागत के लिए तैयारियां चल रही थी। खाना तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान शंकर विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया और तड़पते हुए नाली में गिर गया। यह देख ममेरे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की और वह भी करंट की चपेट में आ गया।
आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया। भोला का इलाज किया जा रहा है।
शंकर को मृत घोषित होते ही उसके परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गये। घटना के बाद घर में मातम पसर गया। शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी निकलने से आसपास के लोगों में मायूसी छा गयी।