मुलायम सिंह यादव के रिस्तेदार के अवैध कब्जे पर चला योगी बाबा का बुलडोज – बांदा |

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में सपा सुप्रीमो के अवैध कब्जे पर बाबा का बुलडोजर गरजा है । डीएम के निर्देश पर सिचाई विभाग की जमीन की एक पटरी के किनारे रामावतार यादव के जबरदस्त कब्जे की शिकायत पर अवैध कब्जा गिराया गया है । एक स्थानीय व्यक्ति द्धारा मुख्यमंत्री पोर्टल से शिकायत करते हुए कहा था की आखिर मुलायम सिंह के परिवार द्धारा किये गए अवैध कब्जे पर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर जिसको संज्ञान में लते हुए शासन के आदेशानुसार आज अवैध कब्जे को गिराया गया है ।
बाँदा के तिंदवारी रोड स्थित रामाअवतार यादव उर्फ़ भाऊ द्धारा अवैध कब्जे की शिकायत किसी व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल में करी थी इस कब्जे धारक को सपा सुप्रीमो का रिस्तेदार बताया था जिसपर शासन ने बाँदा डीएम को निर्देशित किया और डीएम ने इस आदेश का पालन करते हुए एसडीएम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को तहसीलदार को अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया । इसके बाद बुलजोजर से इस कब्जे को हटाया गया है । बतादे की अवैध कब्जा धारक रामावतार यादव समाजवादी पार्टी के कई बार सपा से विधानसभा प्रत्यासी और ब्लाक प्रमुख के टिकट से लाडे हैं, इनके बड़े भाई मूलचंद्र यादव सीनियर आईएएस रहे अहि, उनके पारिवारिक सम्बन्ध मुलायम सिंह यादव के साथ रिस्तेदारी में बदल गए । मूलचंद्र यादव का बेटा आईएएस है, नेता जी की भतीजी भी आईएएस थी, दोनों की शादी से इन परिवारों के सम्बन्ध और मजबूत हो गए । एक स्थानीय व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत करते हुए पुछा था की आखिर मुलायम सिंह यादव के परिवार पर बाबा का बुलडोजर कब चलेगा जिसके बाद इसपर बाबा का बुलडोजर चलाया गया है ।
बाँदा के तहसीलदार पुष्पक ने इस अभियान पर बताया की स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल में इसकी शिकायत डाली थी जिसके परिपेक्ष में अनुपालन कराते हुए हमने इसको सभी विभागीय अधिकारी और पुलिस के साथ आकर इसको जमींदोज कर दिया है, तहसील व जिला बांदा के केन कैनाल विभाग बांदा माइनर नम्बर 01 की बायी पटरी के किनारे अवैध अतिकमण की शिकायत प्राप्त हुई थी, यह अतिक्रमण मुबारक अली पुत्रमौला बक्छ द्धारा पांच फिट ऊँची बाउण्ड्रीवाल बनाकर व रामऔतार यादव उर्फ भाउ द्धारा नहर पट्टी पर कमरा / गार्ड रूम बनाकर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसको आज उपजिलाधिकारी बांदा, अधिशाषी अभियंता केन कैनाल, तहसीलदार सदर बांदा व राजस्व, पुलिस बल व सिचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को जे0सी0बी0 के द्वारा गिरवा दिया गया है, अभी रास्ता साफ नहीं है मलवा भी पूरे रास्ते में पड़ा हुआ है लोगों के निकलने का रास्ता नहीं बन पाया और अभी इन दोनों अतिक्रमणकारियों पर पुलिस ने कोई भू माफिया एक्ट के तहत कोई मुकदमा और दंड की प्रक्रिया नहीं की है ।