
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर पुलिस ने बिजुबिगहा बाजार में छापामारी कर 08 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि होंडा शाइन सबार युवक के शराब के साथ बिजुबिगहा बाजार आने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में की गयी घेराबंदी के बाद युवक को धर दबोचा. तलाशी के क्रम में 08 बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार युवक की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के नदसेना गांव के विजय कुमार वर्मा के पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गयी है.