कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बाँदा में दो दिवसीय दौरा, जिला अस्पताल का किया औचक निरीछण

सहजाद अहमद |
उत्तर प्रदेश के बांदा में दो दिवसीय दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करते हुए सुविधाओं का जायजा लिया । अस्पताल में तीमारदारों से बातचीत कर सब कुछ सही पाया । हृदय रोज डॉक्टर की तैनाती को लेकर शासन को पत्र लिखकर जल्द डॉक्टर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।
बतादें की मंत्री संजय निषाद ने दो दिवसीय दौरे पर सब से पहले कल जनपद में पहुंचकर मेडिकल कॉलेज अटोरियम में जिले के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए शासन के द्वारा चलाई जा रही नीतियों के विषय मे बताया और उनको जमीनी तौर पर उनको पहुंचाने के लिए कहा ।उसके बाद तमाम कार्यक्रमों में भाग लिया उसके बाद सार्केट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद आज अचानक जिले के जिला अस्पताल में निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े । जैसे ही कैबिनेट मंत्री औचक निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए लेकिन जब मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां पर इलाज करने आए मरीजों और तीमारदारों से बात की तो सब कुछ संतोष जनक पाया लेकिन जब कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जिला अस्पताल के औचक निरीक्षण के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे दो दिवसी दौरे के दौरान आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में फिलहाल कोई भी कमी नहीं पाई गई है जहां पर कुछ लोगों के द्वारा बताया गया कि जिला अस्पताल में हृदय रोग, अल्ट्रासाउंड आदि से संबंधित डॉक्टर उपलब्ध नहीं है, इसको लेकर हमारे द्वारा शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा और जल्द से जल्द यहां पर डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी । इसके अलावा साफ सफाई की बात करें तो यहां पर सारी सुविधाएं संतोषजनक पाई गई । बुंदेलखंड में ज्यादा गर्मी होने की वजह से ज्यादातर यहां पर डिहाइड्रेशन के मरीज आ रहे हैं जिसकी वजह से डॉक्टरों को मरीजों के इलाज में थोड़ी परेशानियां आ रही हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर यहां पर कुछ भी नहीं है, फिलहाल सब कुछ ठीक पाया गया है ।