
रवीन्द्र नाथ भैया |
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में जिले में कोविड संक्रमण की रोक थाम के लिए बड़े पैमाने पर सभी प्रखंडों में टीकाकरण महाअभियान चलाया गया।
जिलाधिकारी उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में जिला के सभी निजी शिक्षण संस्थान, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं विशेष दल के द्वारा कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड टीकाकरण महाअभियान एक बार पुनः प्रारम्भ किया गया। इसके तहत 14 से 15 वर्ष, 15 से 18 वर्ष एवं 18 से उपर सभी व्यक्तियों के लिए यह टीकाकरण अभियान चलाया गया। सभी वांछित विद्यार्थियों को को टीका लगाया जाना है जो सरकारी/गैर सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत हैं। सभी विद्यालयों में नामांकण पंजी के अनुसार 14 से 18 वर्ष के सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों को टीकाकरण दिया गया एवं मोटिवेट किया गया। उदिता सिंह जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि सभी विद्यालय प्रबंधन टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लें। इसमें कोई शिथिलता या लापरवाही नहीं चलेगी। डॉ निर्मला कुमारी, सिविल सर्जन ने कहा कि जिले में टीका की कोई कमी नहीं है। टीकाकरण अभियान में प्रथम डोज, द्वितीय डोेज का टीका आज बड़े पैमाने पर दिया गया।
डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार ने बताया कि आज 12 हजार से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि डाॅ0 पियूष रंजन, रिजनल प्रोग्राम, मेडिकल आफिसर ने भी जिले के कई क्षेत्रों का टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। डीपीआरओ ने बताया कि, आज डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार रोह, पकरीबरावां, डाॅ0 विरेन्द्र कुमार-नारदीगंज, हिसआ, एसीएमओ डाॅ0 बीपी सिंहा-अकबरपुर आदि प्रखंडों का तूफानी दौरा कर टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों को मोटीवेट किया।
उन्होंने कहा कि टीका का कोई साईड ईफेक्ट नहीं है। संक्रमण रोकने में बेहद कारगर है। सूई लेने में कोई दर्द नहीं होता है। आज जीवन रक्षा के लिए यह अनिवार्य है।