AdministrationBiharLife StyleState

एक वर्ष तक राशन नहीं लेने वालों का रद्द करें राशन कार्ड:-डीएम – नवादा |

श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुईं। उन्होंने अक्टूबर माह का राशन हर हाल में 18 नवंबर 2022 तक वितरण करने का सख्त निर्देश दिया।
सभी एम ओ को अपने-अपने प्रखंड के कुल पीडीएस दुकान का 25% प्रत्येक माह जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। लेकिन एम ओ के द्वारा निर्धारित केंद्रों का निरीक्षण नहीं करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और सख्त निर्देश दिया कि अगले माह से कुल केंद्रों का 25% जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी एमओ द्वारा बताया गया कि सही समय पर अनाज गोदाम तक नहीं पहुंच पाने के कारण खाद्यान वितरण में विलम्ब होती है। जिला पदाधिकारी ने डीएम एसएफसी को निर्देश दिया कि दो दिनों के अन्दर सभी एमओ निबंधित गोदामों तक अनाज ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विभागीय आदेश के अनुसार सभी एमओ निर्धारित दर और मात्रा के अनुसार सभी राशन कार्ड धारियों को ससमय राशन उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा ने सभी एमओ को कहा कि अपने-अपने प्रखंड में लक्ष्य के अनुरूप सभी डीलरों का सही ढंग से निरीक्षण करें तथा निरीक्षण का प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय या उप विकास आयुक्त कार्यालय में देना सुनिश्चित करें। यदि जाॅच के उपरान्त अनियमितता पायी गयी तो एमओ के उपर कार्यवाही तय है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देष दिया गया कि जो राशन कार्ड धारी एक वर्ष तक लागातार राशन नहीं उठाये हैं, उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाय। राशन कार्ड के बारे में उन्होंने फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विभागीय नियमों के अनुसार जो राशन कार्ड धारी पात्र नहीं हैं, उनका कार्ड रद्द किया जाय। विभिन्न प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों को गर्म जांच करते हुए वांछित व्यक्तियों को यथाशीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया । जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सप्लाई के वाह्सएप ग्रुप में प्रत्येक दिन गोदामों की अद्यतन रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।
बैठक में श्रीमती प्रियंका सिंहा प्रभारी पदाधिकारी आपूर्ति शाखा, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री धर्मेन्द्र कुमार डीएम एसएफसी के साथ-साथ सभी प्रखंड के एमओ आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button