सरकार के विरोध सड़क पर उतरेंगे अभ्यार्थी – नवादा |
नवादा से किया गया आंदोलन का ऐलान रोजगार को लेकर की मांग

रवि रंजन |
नवादा नगर के गांधी इंटर विद्यालय में अभ्यार्थियों ने बैठक कर सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिये हैं। जहां सीएम नीतीश व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को खुलेआम चुनौती दे दी। कहां है कि ती सीएम बनने की सपना तोड़ दे बेरोजगारों को रोजगार दे। सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थी सातवें चरण के नोटिफिकेशन की मांग को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने महागठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि सी-टेट बी-टेट पास होने के बाद भी हमलोग सड़क पर भटक रहे हैं। सरकार बार-बार आश्वासन दे रही है कि जल्द ही सातवें चरण का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। जिससे हम लोगों का धैर्य टूटता जा रहा है। इसी को लेकर 13 दिसंबर को हमलोग पूरा पटना का चक्का जाम करेंगे और सचिवालय का घेराव करेंगे। महागठबंधन सरकार ने कहा था कि मेरी सरकार बनेगी, तब आपलोगों का मांग पूरा करेंगे। लेकिन अब तक मांग पूरा नहीं हुआ है। सी-टेट बी-टेट अभ्यर्थियों ने महागठबंधन सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमलोगों का मांग पूरा नहीं हुआ तो नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना और तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री बनने का सपना को पूरा होने नहीं देंगे। जिस तरह से हमलोग सड़क पर भटक रहे हैं, उसी तरह से उनलोगों को भी सड़क पर भटकने को मजबूर कर देंगे। वहीं संघ के अध्यक्ष विनायक कुमार जिला अध्यक्ष ने कहा है कि करो और मरो का आंदोलन है।मौके पर महिला जिला अध्यक्ष अर्चना कुमारी, विधान कुमार, सुजीत कुमार, प्रेम कुमार, रानी कुमारी आदि कई लोग मौजूद थे।