BiharCrimeState

प्राथमिक विद्यालय चढ़ियारी में लाखों रुपये गबन का मामले का पर्दाफाश – नवादा |

सूचना के अधिकार से हुआ खुलासा
– नामांकन 65 का छात्रवृत्ति निकली 233 और पोशाक राशि 172 का
– प्रधान शिक्षिका ने एक ही खाते में डाली 17-17 बच्चों की पोशाक की राशि

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चढ़ियारी में लाखों रुपये रूपये् गवन का मामला सामने आया है । प्रधान शिक्षिका निभा कुमारी पर गबन आरोप है ।
प्रधान शिक्षिका की लापरवाही ने शिक्षा विभाग में खलबली पैदा कर दी है । एक ही खाते में 17 बच्चों की पोशाक की राशि डाल दी।
क्या है मामला :-  मामला तब उजागर हुआ जब गांव के सामाजिक कार्यकर्ता सुरजबान चौहान उर्फ सुबेलाल चौहान ने  सूचना अधिकार के तहत विभाग से वर्ष 2017-2018 में वितरण की गई छात्रवृत्ति व पोशाक राशि की विस्तृत मांगी। उन्होंने जब सूचना मांगी तो प्रधान शिक्षिका निभा कुमारी ने  उक्त सत्र में विद्यालय में 1-5 तक वर्ग में मात्र 65 बच्चों के नामांकन की पुष्टि की जबकि छात्रवृत्ति में 233 बच्चो के बीच एक लाख उनसठ रुपये दिया गया और 172 बच्चों के बीच एक लाख तीन हजार रुपए वितरित किया गया है। शिकायतकर्ता सुबेलाल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को लिखित आवेदन के साथ सूचना अधिकार के तहत मांगी गई प्रतिलिपि की जेरोक्स सौंपी है। शिकायत के मुख्य अंश :-
प्रधान शिक्षिका के द्वारा कंहा-कंहा बरती गई है लापरवाही :-
प्रधान शिक्षिका निभा कुमारी के द्वारा कई जगहों पर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। पहला लापरवाही उन्होंने वहां किया जहां 17  बच्चों का भुगतान एक ही खाते में कर दी जबकि अभिभावक गांव में का है ही नही।
दूसरी लापरवाही वह विद्यालय के ही रसोइया के खाते में 8 बच्चों की राशि को ट्रांसफर करवा दी जबकि रसोइया के सभी बच्चे बड़े-बड़े है। एक अन्य के खाते में 11 बच्चों की छात्रवृत्ति ट्रांसफर की जो कि गांव की है परन्तु वह इंट-भट्टे पर राज्य से बाहर काम करती है जबकि उसके इतने बच्चे है ही नही मात्र 2-3 बच्चे ही हैं।

1. कौन है 17 बच्चे के पिता :- छात्रवृत्ति में राशि मे जिस 17 बच्चों की राशि गई है वह हैं प्रवीण कुमार,जो इस गांव के है ही नही। इनके खाता संख्या 4980000100041995  में 10200 दस हजार दो सौ रुपये भेजी गई है।
2.लखिया देवी पति लक्ष्मण चौहान 11 बच्चों की मां है इनका खाता संख्या 2908001700010979 में 11 बच्चों की पोशाक राशि 10200 दस हजार दो सौ रुपये राशि ट्रांसफर किया गया ।
3. विद्यालय की ही रसोइया फुलवा देवी पति रामाश्रय चौहान के खाता संख्या 2908000100120627 में 8 बच्चों की छात्रवृत्ति की 4800 रुपये की राशि ट्रांसफर प्रधान शिक्षिका के द्वारा की गई है।
कहते हैं पदाधिकारी :- इस मामले में कार्यालय में आवेदक के द्वारा लिखित  शिकायत मिली है। यह गम्भीर मामला है। मामले को गम्भीरता से लिया जाएगा। जाँच के बाद आगे की करवाई की जाएगी।
नीरज कुमार,बीडीओ पकरीबरावां
———-
मामले की जानकारी हमें नही है । शिकायतकर्ता के द्वारा आवेदन कार्यालय में दिया है। अगर शिकायतकर्ता के द्वारा आवेदन दिया गया होगा तो मामले की जांच की जाएगी। यह गम्भीर मामला है।
बता दें उक्त शिक्षिका के विरुद्ध पहले भी कई प्रकार के आरोप क्रमशः नियमित विद्यालय  नही जाना ,अभिभावकों से उचित व्यवहार न करने आदि के बाबजूद भी वे अपने रवैये से बाज नही आ रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button