
रवि रंजन |
सुबह-सुबह पटना में राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की टीम पहुंची. लालू प्रसाद के पटना आवास सहित 15 जगहों पर सीबीआई की छापामारी चल रही है.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 15 ठिकानों पर शुक्रवार को सुबह-सुबह सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने धावा बोल दिया.इस दौरान एक टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड भी पहुंची.वहां भी टीम जांच कर रही है.राबड़ी आवास पर सुबह 6:30 में ही रेड डाला गया |
बताया जा रहा है कि पटना के साथ दिल्ली और अन्य शहरों में एक साथ 15 ठिकानों पर सीबीआइ ने छापा मारा है.पूरा मामला लालू प्रसाद के बतौर रेल मंत्री रहते टेंडर घोटाला से जुड़ा बताया जा रहा है
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के कुछ हफ्ते बाद,लालू प्रसाद पर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर भ्रष्टाचार का एक नया मामला दर्ज किया गया है.इसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई शुरू की है. खबरों की मानें तो लालू प्रसाद के अलावा उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है.
खबरों की मानें तो लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ नया केस दर्ज करने का काम सीबीआई ने किया है.सीबीआई ने इस मामले में शुरुआती जांच की थी जिसके बाद सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली और बिहार मिलाकर कुल 17 जगहों पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. हालांकि सीबीआई की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
लालू प्रसाद इस समय दिल्ली में हैं. उनकी बेटी मीसा भारती भी दिल्ली में है. राबड़ी देवी अपने आवास पर ही हैं.तेजस्वी लंदन में हैं.
सीबीआई की 8 सदस्यीय टीम में महिला और पुरुष अधिकारी दोनों ही शामिल हैं.इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक दिया गया है.टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है