मशरूम प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले केनारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव स्थित जीविका कार्यालय शाखा में आयोजित आठ दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण नावार्ड व लोक प्रभात के संयुक्त तत्वावधान में दिया गया ।
आयोजित प्रशिक्षण में जीविका से जुड़ी महिलाओं को मशरूम की खेती के बारें में आठ दिनों तक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की जानकारी दी गई । प्रशिक्षण उपरांत पंजाब नेशनल बैंक, नारदीगंज के शाखा प्रबंधक शशि भूषण सिन्हा ने प्रशिक्षण में शामिल 30 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया।प्रशिक्षण व प्रमाण पत्र पाकर सभी प्रतिभागी जीविका दीदी गदगद हो गई।
कहा गया यह प्रशिक्षण आजीविका उधमिता विकास प्रशिक्षण के तहत किया जा रहा है।सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि जिस महिला के पास खेत नहीं है वह भी मशरूम की खेती कर सकती है।
उन्होंने कहा 150 महिलाओं को प्रशिक्षण देना है,इसके लिए पांच चरण में 30-,30 महिलाओं का समूह बनाकर दिया जाएगा। प्रशिक्षण में एक चरण के 30 महिलाओं को मशरूम उत्पादन के बारें में प्रशिक्षण दिया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मौके पर प्रशिक्षक प्रेम सागर ने विस्तार से मशरूम की खेती औऱ मुनाफा पर चर्चा कियु। उन्होंने कहा कम पूंजी में अधिक लागत का काम है,सालों भर मशरूम की खेती कर सकते है।इस दौरान सरपंच नागेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रभारी प्रशिक्षक कौशिल्या देवी भी शामिल रहें ।इस मौके पर गीता देवी,अनिता देवी,प्रेमा सिन्हा, हीरा कुमारी,नीरू कुमारी,संगीता देवी समेत अन्य प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया ।