AdministrationBiharLife StyleNationalState

केरल के त्रिवेंद्रम में आयोजित 65वीं राष्ट्रीय राइफल्स शूटिंग में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी चालू – नवादा |

आर्थिक अभाव आ रही है सामने

आज के दौर में बेटियां अभिशाप नहीं बल्कि बरदान साबित हो रही है , बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं है। शिक्षा हो या खेल हर क्षेत्र में कम संसाधन के बावजूद जिले के वारिसलीगंज की बेटियां प्रखंड और जिला का नाम रौशन कर रही है। खेल क्षेत्र में प्रखंड की बेटियों ने भी अपनी प्रतिभा के दम पर लोहा मनवाया है।
ग्रामीण क्षेत्र में पली बढ़ी एवं पगडंडियों से होकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले को गौरवांवित कर रही है, चाहे फुटबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी हो या रग्बी आदि खेलों में रजत और सिल्वर पदक प्राप्त कर जिले व राज्य का मान बढ़ा रही है।
अभी कुछ दिन पहले वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र की बेटी शालू का चयन 65वीं राष्ट्रीय शूटिंग चौंपियनशिप इन राइफल्स इवेंट्स के लिए बिहार की टीम से हुआ है, जो वारिसलीगंज और जिले के लिए बड़ी उपलब्धि और गौरव की बात है।
केरल के त्रिवेन्द्रम में अगामी 20 नबम्बर से 9 दिसम्बर तक चलने वाले शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शालू को 1 दिसम्बर को केरल के लिए रवाना होना है, परन्तु शालू को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है, उसे आर्थिक सहायता के लिए कोई सहयोगी नहीं मिल रहा है। इस दौरान शालू के स्वजनों ने बताया कि डीएम को भी मैसेज किया, परन्तु अब तक कोई जबाब नहीं मिल सका है, जिससे वह मायूस है।
ज्ञात हो कि शालू गुप्ता के पिता जीवन लाल गुप्ता वारिसलीगंज बाजार में मिठाई की दुकान चलाते हैं, हालांकि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए काफी उत्साहित है।
बता दें कि 31 अगस्त 2022 को नालंदा जिले के कल्याण बिगहा में आयोजित 32वीं राज्य शूटिंग स्पर्धा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा के बदौलत अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करवा चुकी है, जबकि बंगाल में आयोजित 6वीं ईस्ट जोन शूटिंग चौम्पियनशिप में भी भाग ले चुकी है।
शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन करने पर राष्ट्रीय शूटिंग चौंपियनशिप ऑफ इंडिया ने बिहार से प्रतिनिधित्व करने का अवसर शालू को दिया है। शालू केरल में राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर पटना में रहकर चेतन आनंद के प्रशिक्षण शिविर में हुनर सीख रही है।
बहरहाल शालू को सहयोग की जरूरत है, जो इसके सपनों को पंख दे सके, शालू के राष्ट्रीय शूटिंग चौंपियनशिप में भाग लेने पर वारिसलीगंज के समाजसेवी व बुद्धिजीवियों सहित क्षेत्रवासियों ने शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि पिछले वर्ष वारिसलीगंज पटेल नगर मुहल्ले की बेटी आरती ने अंदर 19 रग्बी चौंपियनशिप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रजत तथा इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर सिल्वर मेडल लाने में सफल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button