PoliticalState

जिला जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन में दिखा बदलाव – नवादा |

मंच पर नये चेहरे के समर्थकों में दिखा उत्साह, पुराना चेहरा मंच से गायब
-चर्चाओं का बाजार गर्म

राम मनोहर लोहिया ने बिहार के ताजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा था कि सांप को छेड़ो नहीं और छेड़ो तो छोड़ो नहीं। जनता को एक करने में समाजबादी विचार धारा सहायक सिद्ध हुआ और लोहिया ने अंग्रेजों को देश से भगाने का काम किया और जननायक कर्पूरी ठाकुर ने बिहार से अंग्रेजी हटाने का काम किया। अंग्रेजी को हटाया गया, तब सामंति विचार धारा के लोग इसे कर्पूरी डिविजन कहने लगे। उक्त बातें भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने नगर के गांधी इंटर विद्यालय के मैदान में जिला जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि समाजबादी विचार धारा के लोग जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार न्याय यात्रा पर निकले तब अस्पताल, विद्यालय, सड़क, शिक्षा और महिलाएं की बुरा स्थिति देख वे काफी चिंतित हुए और बिहार वासियों के आर्शीवाद से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हुए तब इसमें सुधार के कई योजनाओं को लागू कर सड़क, शिक्षा तथा अस्पताल आदि की स्थिति को सुधारने का काम किया।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं की मांग पर बिहार में शराबबंदी कानून लागू किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 1977 में मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने भी शराबबंदी कानून को लागू किया था, लेकिन उस समय शराब माफियायों ने उनकी सरकार गिराने का काम किया, लेकिन वर्ष 2016 में पुनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कानून को लागू कर बिहार में अमन-चैन लाने का काम किया।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि आपलोगों ने जो वर्ष 2005 में निर्णय लिया , उस निर्णय को वर्ष 2025 में भी बरकारार रखने का काम करेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को गिनाते हुए नए लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील कार्यकर्ताओं से की। उन्होंने कहा कि जदयू देश की इकलौती ऐसी पार्टी है, जो समाजवादी सिद्धांतों पर चलती है। गांधी, जेपी, लोहिया, बाबासाहेब आंबेडकर और जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हमारे निष्ठावान और उर्जावान कार्यकर्ता पार्टी की सबसे बड़ी पूंजी है।
मंच पर उपस्थित जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि मुझे आज नवादा की जनता पर गर्व हो रहा है कि आज जदयू के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी के नेतृत्व में पार्टी की जय तथा महागठबंधन का क्षय कह रहे हैं। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि नवादा के स्थानीय निकाय से निर्वाचित एमएलसी अशोक यादव ने मुख्यमंत्री के कार्यों पर आस्था व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन करने का पत्र लिखा और उन्होंने पत्र के आलोक में आज जदयू को समर्थन करते हुए मंच पर विराजमान है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सुदूर गांवों तक नीतीश सरकार की उपलब्धियां दिखाई देती हैं, इसलिए हमें मजबूत आत्मबल के साथ जनता के बीच जाना है। वहीं, विपक्षी पार्टियों के पास जनता को आकर्षित करने का कोई मुद्दा नहीं है, जिस कारण वे सिर उठाकर जनता के बीच जाने का साहस नहीं कर सकते हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि आज नवादा के लोग आजाद हो गए है, आज लोग नीतीश कुमार का जय जयकार कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज की भीड़ को देखने से लग रहा है कि पार्टी के सभी इकाईयों में नई उर्जा भर गई है। उन्होंने कहा कि इस भीड़ से मुझे उम्मिद ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव में नवादा के कुल पांचों विधानसभा सीट जदयू की झोली में जाना निश्चित है। उन्होंने कहा कि जदयू एक पार्टी है, जदयू एक विचार धारा की पार्टी है। उन्होंने कहा कि 17 मई 1934 को पटना के अंजुमन इस्लिामिया हॉल में कांग्रेस- सोशलिस्ट पार्टी का गठन हुआ था और वहीं से समाजवाद की धारा बढी और बढ़ते-बढ़ते राम मनोहर लोहिया तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों से पल्वित और पुष्पित होकर अंलकृत हुई है, जिसे जमीन पर उतारने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने किया।
सम्मेलन को सम्बोधित करने वालों में मंत्री जमा खान, मंत्री महेश्वर हजारी, एमएलसी अशोक यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरि कृपाल सिन्हा, जयशंकर चन्द्रवंशी तथा प्रो प्रमिला कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय नेता शामिल थू।
मंच पर मुस्तैदी से खड़ा दिखे नवादा एमएलसी अशोक यादव:-
-पूर्व विधायक कौशल यादव व पूर्व एमएलसी रहे गायब नवादा में आयेजित जिला जदयू कार्यकर्त्ता सम्मेलन में काफी बदलाव देखने को मिला। चार दिनों पूर्व सदन में समर्थन देने वाले नवादा एमएलसी अशोक यादव मंच पर मुस्तैदी के साथ खड़े दिखे, जिससे उनके समर्थकों में काफी उत्साह था। दूसरी ओर पूर्व विधायक जदयू के कद्दावार नेता कौशल यादव, पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव तथा पूर्व एमएलसी व जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सलमान रागिव उर्फ मुन्ना मंच से गायब दिखे।
कल तक नवादा में जदयू का मतलब कौशल यादव कहे जाने वाले उनके समर्थकों को कार्यकर्ता सम्मेलन में भागीदारी नहीं देखकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button