
रवीन्द्र नाथ भैया |
यशपाल मीणा जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शहर में सुव्यवस्थित यातायात में व्यापक परिवर्तन किया गया है। रामनवमी की शोभायात्रा जुलूस को सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ने के लिए शहर में 8 ड्रॉप गेट बनाया गया है।
प्रजातंत्र चौक पर मेन रोड जाने वाले रोड पर सोनार पट्टी जाने वाले रोड, पर खुरी नदी पुरानी पुल के उत्तरी भाग ,रजौली बस स्टैंड के पास मस्तान गंज की ओर जाने वाले रोड, सद्भावना चौक पर ,खुरी नदी नया पुल के उत्तरी भाग पर, रजौली बस स्टैंड की बड़ी दरगाह, रजौली बस स्टैंड के पास सद्भावना चौक टेस्टी स्वीट्स के पास, खुरी नदी नया पुल के उत्तरी भाग ,रजौली बस स्टैंड से बड़ी दरगाह मोहल्ला जाने वाले रास्ते ,रजौली बस स्टैंड से सद्भावना चौक जाने वाले रास्ते पर ड्रॉप गेट लगाया गया है ।जिसके तहत 01 बजे दिन के बाद कोई भी गाड़ी या मोटरसाइकिल या इन रास्तों पर प्रवेश नहीं करेगी । इसके लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यातायात के नए नियमों के उल्लंघन करने वाले गाड़ी संचालकों और ड्राइवरों पर तत्काल विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने किया एरिया डोमिनेशन:-
रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिलाधिकारी यशपाल मीना दल बल के साथ दर्जनों गाड़ियों के माध्यम से शहर का एरिया डोमिनेशन कर रहे हैं ।
समाहरणालय से निकलकर शहीद भगत सिंह चौक , नगर थाना, न्यू एरिया ,गोन्दापुर, बड़ी दरगाह, रजौली बस स्टैंड मस्तान गंज खुरी नदी पुल ,सोनार पट्टी, स्टेशन रोड, इंदिरा गांधी चौक, पोस्टमार्टम रोड ,गोवर्धन मंदिर, नवीन नगर होते हुए मेन रोड पर एरिया डोमिनेशन किया ।
स्थानीय लोगों को संदेश दिया कि रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाए. जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा प्रतिरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।