BiharLife StyleState

छत्रपति शिवाजी महाराज जी का 393 वाँ जयंती समारोह सह डॉक्टर योद्धा सम्मान समारोह

रवि रंजन |
सोनपुर, पटना जेपी सेतु पुल गंगा जल सिटी जलालपुर फन पार्क में (सोनपुर, पटना)छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वा जयंती सह डॉक्टर सम्मान समारोह छत्रपति शिवाजी महाराज जी का 393 वाँ जयंती समारोह सह डॉक्टर योद्धा सम्मान समारोह दीघा जेपी सेतु पुल उत्तर पूर्व गंगा जल सिटी जलालपुर फन एडवेंचर पार्क में आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुधीर कुमार पटेल जी एवं ई.सतीश कुमार पटेल के द्वारा किया गया इस जयंती समारोह एवं डॉ योद्धा सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस मा.विनोद कुमार सिन्हा,पूर्व न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय,वर्तमान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष,मा.आशीष रंजन पूर्व डीजीपी बिहार,मा.सुरेंद्र नाथ सिन्हा कुलपति बिहार मेडिकल विश्वविद्यालय,मा.मनीष कुमार वर्मा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय जितेंद्र सिंह गंगवार एडीजी मुख्यालय, माननीय सुनील कुमार एडीजी विशेष शाखा और सुरक्षा, माननीय पारस नाथ एडीजी बजट अपील और कल्याण, माननीय शिव कुमार प्रसाद प्रधान मुख्य सुरक्षा एवं वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर, माननीय चंद्रिका प्रसाद पूर्व डीआईजी, माननीय अवधेश कुमार मुख्य महाप्रबंधक कम क्षेत्रीय अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, सत्यजीत कुमार निर्देशक संजय गांधी जैविक उद्यान पटना, माननीय नीतीश कुमार एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज औरंगाबाद! इस आयोजित सभा में कोरोना काल में डॉक्टर समुदाय के द्वारा किया गया उत्कृष्ट योगदान के लिए उनको शिवाजी योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर समुदाय को सम्मान देकर छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के सदस्य एवं डॉ समुदाय अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं इस समारोह में 400 डॉक्टर शरीक हुए एवं 30 डॉक्टर को शिवाजी योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया! सम्मानित डॉक्टर के नाम निम्नलिखित है…….
1. डॉक्टर कटिहार
2,डॉ संजीव कुमार
3,डॉ अमरेश कुमार
4, डॉक्टर कमलेश
5,डॉक्टर अभिषेक
6,डॉक्टर समीर
7, डॉक्टर संजीव रंजन
8, डॉक्टर रोहित
9,डॉ रवि सिन्हा
10,डॉ राजेश रंजन
11,डॉ प्रशांत
12डॉक्टर दिनेश
13,डॉ शशि
14, रोहित राजा
15,अखिलेश
16,रोहित
17, डॉक्टर निशांत
18,डॉ प्रवीण
19,राम पुकार चौधरी
20,राहुल सिन्हा
21,अभिषेक
22, डॉक्टर महेश
इस अवसर पर डाः संजीव रंजन सिन्हा ने शिवा जी को अद्भुत अतुल्य, अनुकरणीय अदम्य साहसी, अर्जुन स्वरूप धर्म संस्थापक समाज एवं राष्ट्र निर्माता कहा और उनके जीवन का अनुकरण करने को कहा

डॉक्टर अमरेश कुमार ने कहा इस तरह का आयोजन से सभी डॉक्टरों को काफी प्रोत्साहन मिलता है और आगे भी अपने बिहार में लोगों की सेवा करने और स्वस्थ रखने में जो भी करना पड़े वो रुकते नहीं है ा
अतः उन डॉक्टरों को भी नमन करता हूँ जिन्होंने अपनी जान गवां चुके है और उनके परिवार के लिए सहानभूति व्यक्त करता हूँ l
डा० प्रकाश सिन्हा ने कहा की इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए ताकि धनपति शिवाजी के वहादुरि को लोग जाने और डॉक्टर्स अपने कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहे l
इस समारोह में पदम् श्री डॉ (प्रो.) एस.एन आर्या जी जो कि डॉ समुदाय के भीष्म पितामह कहे जाने वाले ने कहा कि डॉ धरती का भगवान होतें है डॉक्टर्स लोगों को अपने प्रोफेशन के साथ-साथ समाज के लिए काम करते रहना चाहिए! इस समारोह में सुधीर कुमार पटेल अध्यक्ष छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय शासक और मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे शिवाजी महाराज एक बहादुर,बुद्धिमान एवं निडर शासक थे छत्रपति शिवाजी महाराज अपने पलायन यात्रा के क्रम में एक दिन अपने सेनानियों के साथ अजीमाबाद पटना से 20 मिल दक्षिण में चंदा गांव आए थे वह कुर्मी समाज के थे! ये बिहार की धरती के नमन करता हूं क्योंकि यहां छत्रपति शिवाजी महाराज जी का आगमन हुआ था और जिस प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा थे उसी तरह आज के धरती पर डॉक्टर समुदाय अपने क्षेत्र के महान योद्धा हैं क्योंकि हमारे देश में कोरोना के विपदा घड़ी में अपने जान का बिना परवाह किए हुए समाज के कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार करके उनका जीवन बचाएं सच में जो एक महान योद्धा है मैं सभी डॉक्टर समुदाय को तहे दिल से सलाम करता हूं छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति के सचिव इंजीनियर सतीश कुमार पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी भारत के वीर सपूतों में एक थे इन्हें हिंदू हृदय सम्राट के नाम से जाना जाता है जबकि छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक थे हम लोगों को शिवाजी के आदर्शों पर चलने के लिए समाज को प्रेरित करना है हमारा मकसद है कि बिहार के 38 जिला में शिवाजी शिवाजी का मूर्ति स्थापित करना है और हमारे समाज के घर घर में शिवाजी के वीर गाथाओं को पहुंचाना है इस समारोह में समाज के प्रबुद्ध डॉक्टर लोग शरीक हुए डॉक्टर समाज की जितना बड़ाई की की जाए कम है छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती एक अनोखा रूप से मनाई गई जो एक गौरव का विषय है हम लोग आने वाले हर वर्ष में निरंतर भव्य तरीके से छत्रपति शिवाजी जयंती मनाने का प्रतिज्ञा लेते हैं! सुधीर कुमार पटेल,अध्यक्ष, छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा समिति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button