सामान्य वर्ग को ज्यादा हिस्सेदारी न मिलने से नाराज छत्रीय महासभा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा – बांदा |

सहजाद अहमद |
बाँदा में आज छत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने निकाय चुनाव में सामान्य वर्ग को ज्यादा हिस्सेदारी ना मिलने को लेकर के नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है l
मामला बाँदा जनपद का है जहां पर आज छत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है l कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय के चुनाव में सामान्य वर्ग को विशेष हिस्सेदारी नहीं दी गई है, अतः मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि बुंदेलखंड के सातों जनपदों में सामान्य वर्ग को भी सीटें दी जाए बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट के चारों जनपदों में एक एक नगर पालिका और नगर पंचायतों में एक-एक सामान्य पदों की सीटें दी जाए जिससे सामान्य वर्ग भी सामाजिक सेवा में शामिल हो सके ।