BiharCrimeJammu KashmirLife StyleNationalState
बडगाम में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की हत्या पर मुख्यमंत्री मर्माहत – पटना |
मुख्यमंत्री ने दिलखुश कुमार के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रूपये देने की घोषणा की।

रवि रंजन |
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हुये आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले दिलखुश कुमार की हत्या पर मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में मृत दिलखुश कुमार के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02 लाख रूपये देने की घोषणा की है। साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का अधिकारियों को निर्देश दिया है।