AdministrationBiharLife StyleNationalState

ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री ने किया स्थलीय निरीक्षण –  नवादा |

मोतनाजे गाॅव में गंगाजल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन को देखकर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की

रवीन्द्र नाथ भैया |

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य सरकार की अति महत्वकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना जिले के नारदीगंज प्रखंड के डोहड़ा पंचायत स्थित मोतनाजे ग्राम में स्थलीय निरीक्षण किया एवं उपस्थित वरीय अधिकारियों को बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
इसके पूर्व मोतनाजे में हेलीपैड पर उदिता सिंह जिलाधिकारी, शषांक शुभंकर जिलाधिकारी नालन्दा एवं गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने बुके देकर माननीय मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया।
हेलीपैड से बाहर निकलने के क्रम में जिले के जदयू के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी को माला, बुके आदि देकर सम्मानित किया और हाथ जोड़कर नमन करते हुए तालियों से उनका भव्य स्वागत किया।
परियोजना के तहत मोतनाजे में नव निर्मित वाटर ट्रीटमेंट प्लान डिटेंशन टैंक पम्प हाउस, क्लोरिन हाउस, यूटिलिटी बिल्डिंग, केमिकल हाउस का स्थलीय निरीक्षण कर गंगाजल आपूर्ति योजना के विभिन्न कार्याें के संबंध में अबतक प्रगति के बारे में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री ने देखा कि गंगाजल को अपलिफ्ट कर मोतनाजे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्रियान्वयन हो रहा है।
निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नवादा, गया और बोधगया में भी गंगाजल को आपूर्ति योजना को यथाशीघ्र पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि नवादा, गया और बोध गया में गंगाजल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त वाटर डिजरवायर का निर्माण करायें।
नवादा के पौरा गाॅव में गंगाजल को स्टोर कर प्यूरिफाई करने के बाद लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए कार्य प्रगति पर है। गंगाजल को स्टोर कर नवादा, राजगीर, गया एवं बोधगया के लोगों को सालों भर पेयजल की आपूर्ति की जायेगी। इसके लिए बरसात के चार महीनों तक गंगाजल से वाटर अपलिफ्ट कर वर्ष के शेष 08 महीने जलापूर्ति करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी को स्टोर करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह एवं डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक के द्वारा मोतनाजे में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था करायी गयी थी। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
स्थलीय निरीक्षण के अवसर पर श्री संजय कुमार झा, माननीय सूचना एवं जन सम्पर्क और जल संसाधन मंत्री, अनुपम कुमार सचिव सूचना एवं जन सम्पर्क संजय कुमार अग्रवाल, सचिव जल संसाधन, दीपक कुमार प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, कुमार रवि प्रमंडलीय आयुक्त पटना, मनीष कुमार वर्मा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परमर्शी, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी, अनिल कुमार सिंह डीएसपी मुख्यालय, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर , उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, राजीव रंजन कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, संतोष कुमार सुमन जिला कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय उपसमाहर्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button