
रवि रंजन |
सीमांचल के किसानों का प्राकृतिक आपदा से हुई मक्का फसल क्षति में वित्तीय सहायता के लिए इन्तेखाब आलम के ट्वीट पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने लिया संज्ञान।
दिल्ली – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री इन्तेखाब आलम के ट्वीट पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने लिया संज्ञान।श्री आलम द्वारा सीमांचल के किसानों का प्राकृतिक आपदा से हुई मक्का फसल क्षति में वित्तीय सहायता देने की मां की गई थी। जिस ट्विट पर मुख्यमंत्री महोदय के त्वरित संज्ञान लेते ही कृषि निदेशालय, बिहार के शंकर कुमार चौधरी, संयुक्त कृषि निदेशक (सां०), बिहार, पटना ने श्री इन्तेखाब आलम को संबोधित करते हुए जीमेल के माध्यम से पत्र जारी कर कहा है कि प्रासंगिक पत्र की कंडिका 2 प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुए मक्का के फसल हेतु “सीमांचल के किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के संबंध कृषि विभाग से संबंधित है। इस संबंध में कहना है कि अतिवृष्टि / अल्पवृष्टि / बाढ़ अथवा रोपनी नहीं हो पाने इत्यादि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में सर्वे / समीक्षा के फलस्वरूप संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी से मक्का फसल सहित अन्य फसलों की क्षति के संबंध में प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों / मानकों के अनुसार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत प्रभावित किसानों से ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करते हुए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कोषांग के माध्यम से किसानों के खाते में अनुदान की राशि का भुगतान किया जाता है।जिसका प्रतिलिपि उपनिदेशक सह नोडल पदाधिकारी एवं ई कमलेंश डैसबोर्ड पटना को भी दिया है।