मुखिया ने कन्या मध्य विद्यालय कहुआरा के शिक्षिका मंजू कुमारी पर मिड डे मील – पठन-पाठन की कार्यशैली पर लगाया प्रश्न चिन्ह – नवादा |

शिक्षा के नाम पर बिहार सरकार लाखों – करोड़ों रुपए महीने शिक्षकों को वेतन दे रही है लेकिन शिक्षक हम नहीं सुधरेंगे का बोर्ड लगा कर बैठे हुए है.
नारदीगंज प्रखंड के कहुहारा पंचायत मुखिया दिनेश कुमार ने जनता की शिकायत के आलोक में कन्या मध्य विद्यालय कुहुआरा का विधालय का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुखिया ने काफी असंतोष जनक स्थिति को मीडिया के सामने रखते हुए बताया कि कन्या मध्य विद्यालय कुहुआरा में 5 शिक्षक हैं लेकिन तीन आती है और दो एक दिन छोड़कर एक शिफ्ट में आती है. वह भी 11:00 बजे लेट नहीं 2:00 बजे भेंट नहीं की नीति है. मिड डे मील में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है.
मुखिया डीएम उदिता सिंह व जिला शिक्षा पदाधिकारी से 10 वर्षों से तैनात शिक्षिका मंजू कुमारी प्रधानाध्यापक के प्रभार में है अपनी मनमर्जी करते दिखती हैं. मुखिया ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व डीएम से मंजू कुमारी का अभिलंब तबादला करने की मांग की है.