BiharCrimeState

योगापट्टी गन्ने के खेत में मिला छोटू का शव – पश्चिम चंपारण |

3 दिन बीते परंतु नहीं पता लगा हत्या का कारण

 कुंभकर्ण के नींद में शासन और प्रशासन, बिहार में चलरहा हैं महाजंगल राज मुकेश यादव युवा जिलाध्यक्ष

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। लौरिया विधानसभा अंतर्गत योगापट्टी प्रखंड में हुए युवक के मृत्यु के परिवार से मिलने पहुंचे युवा राजद के टीम जिसका नेतृत्व युवा जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने किया और मीडिया को संबोधित करते हुए बोले कि कुर्सी कुमार के शासन गरीब जनता के खून चूस रहा एवं प्रशासन शराब खोजनेई मौ और राहगीरों से पैसा असुलने में लगा है, आज छोटू कुमार उम्र 26 पिता रामायण महतो गांव बलुआ परेगवा का हत्या 3 दिन हो गया पुलिस क्यों नहीं पता लगात का कारण जब कि शव जहां से बरामद हुआ उस स्थिति में साफ जाहिर होता है कि छोटू का निर्मम हत्या हुआ, अखिर नीतीश कुमार के पुलिस सिर्फ शराब को खोजने में ही माहिर हैं, आगे मुकेश यादव ने कहा कि जिले में एनडीए का 8 विधायक, 3 सांसद, 2 मंत्री 1 एमएलसी का शासन चल रहा और आय दिन हत्या, अपहरण, लूट चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं क्या यहि सुशासन की सरकार हैं, मैं शोकाकुल परिवार से मिलने कनौज़िया टोला उनके घर आया हूँ और परिवार से इस हत्याकांड की पूरी जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि अभी तक कोई पदाधिकारी या स्थानीय विधायक सांसद उनका हाल जानने तक नहीं पहुंचे, जिस माँ का गोद सुना हुआ, बाप का बेटा खोया हैं और पुलिस जांच को तेजी करने के बजाय, अपराधी को बचाने में लगा है, आखिर क्यों स्थानीय विधायक विनय बिहारी से मेरा सवाल हैं, क्या य़ह परिवार आपको वोट नहीं दिया है कि आपके घर से महज 6 किलोमीटर की दूरी का घटना और आप घर पर ही हैं। फिर मिलने या उनके दुःख में शामिल क्यों नहीं हुए क्या आप जाच में सहयोग नहीं करना चाहते या अपराधियों को बचाने में लगे हैं। मेरा कुर्सी कुमार के शासन प्रशासन से अनुरोध हैं कि जांच के प्रक्रिया तेज़ी कर जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाए एवं शोकाकुल परिवार का अर्थिक स्थिति सही नहीं उनको उचित मुआवजा देने का कार्य करे अन्यथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए लालू तेजस्वी के सिपाही रोड पर उतरेगा, तो सरकार के लिए बुरा होगा। इसे आप मेरा धमकी समझे या सुझाव बस परिवार को न्याय मिले यहि युवा राजद का कर्तव्य हैं। आगे श्री जिलाध्यक्ष ने बोले कि जरूरत पडी तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को रिपोर्ट सौंपे जायेगे और उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी सरकार से। इस दौरे में मौके पर जिला पार्षद सदस्य बलिशटर यादव, स्थानीय मुखिया पुत्र अवधेश राम, राजद के सिपाही सोनू पाठक, मुलायम, शहबाज आलम, गुफरान अंसारी जी के साथ सैकड़ों स्थानीय लोगों उपस्थित रहे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button