रजौर गांव में चौपाल का आयोजन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज प्रखंड के परमा पंचायत की रजौर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों के बीच चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डीएम के निर्देशानुसार गांव में चौपाल का आयोजन हुआ है। डीएम का लक्ष्य है कि जिले के सभी प्रखंडों के एक गांव की सभी आसाक्षर महिलाओं को साक्षर किया जाए।
इस कार्यक्रम के तहत गांव के आसाक्षर महिलाओं को साक्षर करने को लेकर जागरूक किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौर में जागरूकता अभियान के तहत गांव में चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ सुश्री तान्या ने किया।
मौके पर बीईओ महेश्वर रविदास, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, बीआरपी सुबोध कुमार, आनंद कुमार, अशोक कुमार, अमरजीत कुमार सुमन,प्रधानाध्यापक श्लोक कुमार व अन्य पंचायत के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व शिक्षा सेवक उपस्थित रहें।