
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले का उग्रवाद प्रभावित सिरदला अंचल कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है. दलालों का मनोबल इतना उंचा है कि वे पद की गरिमा की धज्जियां उड़ाते हुए खुद सीओ की कुर्सी पर बैठकर कार्य संपादित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस प्रकार की तस्वीरें वायरल हो रही है.
बताया जाता है कि सीओ के वाहन चालक बंटी सात भाई है. सभी ने मिलकर न केवल सरकारी आवास पर कब्जा जमा रखा है बल्कि कुन्दन कुमार खुद सीओ के लिए दलाली करता है. यहां तक कि खुद सीओ उसे जनता दरबार में साथ लेकर जाते हैं तथा कुर्सी उपलब्ध कराने का काम करने से भी बाज नहीं आते हैं.
इस प्रकार के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बावजूद अधिकारी मौन साधे तमाशा देख रहे हैं.
इस बावत सीओ गुलाम सरवर ने बताया कि वायरल फोटो कार्यालय खुलने के पूर्व सुबह का है. सफाई कर्मचारी का पुत्र कुर्सी पर बैठ गया है. इस बावत सफाई कर्मचारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जबाब आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.