BiharCrimeLife StyleState
अंचलाधिकारी ने अग्नि पीड़ित परिवार को 98100 रुपैया का चेक सहायता राशि दिया – पूर्णिया ।

संतोष कुमार ।
पूर्णिया : गुरुवार को धमदाहा अंचलाधिकारी रवि कुमार पासवान ने अग्नि पीड़ित परिवार दिनेश ठाकुर,उमा ठाकुर,सरोज ठाकुर,नवल ठाकुर को 98100 रुपैया का चेक सहायता राशि दिया ।
ज्ञात हो रविवार को धमदाहा प्रखंड अंतर्गत ठाढ़ी राजो पंचायत स्थित चन्द्ररही हजारी टोला में मक्का थ्रेसिंग के दौरान आग चिंगारी से भीषण अग्नि काण्ड में 4 परिवार का घर जलकर राख हो गया था। स्थानीय ग्रामीण एवं दमकल के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।