10 अग्निपीड़ित परिवारों को 9800 सौ रूपैया चेक वितरण किये अंचलाधिकारी रवि प्रसाद – धमदाहा पूर्णिया |

अंचलाधिकारी रवि कुमार रवि प्रसाद ने अग्नि पीड़ित10 परिवार के बीच ₹9800 सौ रुपैया का चेक वितरण किया। मामला धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के मुगलिया पुरंदाहा पश्चिम में सोमवार को अलग-अलग परिवार 4 व्यक्ति के घर में आग लगने जल राख हो गया था। बीते शनिवार को मुगलिया पुरंदाहा पूरब पंचायत के अलग-अलग परिवार के 2 व्यक्ति घर में आग लगने से जलकर राख हो गया था कोई जान माल सुनसान नही हुआ हुआ था। जबकि मंगलवार को राजघाट गरैल पंचायत में आग लगने से एक ही परिवार के 3 व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया जिसमें चार बकरी एवं एक व्यक्ति झुलस गए थे।पारसमणि पंचायत में बुधवार को एक व्यक्ति का घर जला था सभी व्यक्तियों को ₹9800 का चेक प्रदान किया। अंचलाधिकारी रवि प्रसाद ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर 10 व्यक्ति
का घर जल गया था। राजघाट गरैल पंचायत में मंगलवार को तीन व्यक्ति का घर एवं चार बकरी सहित एक व्यक्ति झुलस गया था। सभी परिवारों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि प्रदान किया गया है ।