औचक निरीक्षण में सिविल सर्जन ने पायी अनियमितताएं – नवादा |

जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सिविल सर्जन डॉ निर्मला कुमारी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सिरदला अस्पताल में आम मरीजों के स्वजनों अभिभावकों से नजराना लिए जाने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। जिसके बाद अस्पताल का औचक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया गया है।
प्रसव रोस्टर में जांच के बाद काफी गड़बड़ी पाया गया है। प्रसव रोस्टर में कोल्ड चैन हेमलर कुमारी रेखा एवम रिंकू कुमारी को प्रसव रोस्टर से अलग रखते हुए पुनः सही तरीके से बनाये जाने को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक सुदर्शन सिंह को निर्देशित किया गया है। रैबीज का इंजेक्शन दिए जाने पर एक सौ रुपया नजराना लिए जाने की शिकायत मिली है। वहीं प्रसव महिला को 102 की सूचना पर प्रसव महिला लाने एवम घर पहुंचाने के नाम पर आठ सौ से एक हजार रुपया तक लिए जाने की शिकायत सिविल सर्जन को मिली है।
सिविल सर्जन ने हेल्थ मॅनेजर एवम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल में नजराना ले रहे वैसे संदिग्ध कर्मियों की सूची बनाकर सिविल सर्जन कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि अग्रेतर कार्यवाई किया जा सके।
अस्पताल परिसर में साफ सफाई एवम आम गरीब गुरवा क्षेत्रीय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार समेत सभी स्वस्थ्य कर्मियों को दिया गया है। सिविल सर्जन ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर प्रसव वार्ड, ओपीडी एवम इमर्जेंसी वार्ड का गहनता पूर्वक निरीक्षण करते जुए आवश्यक निर्देश दिया।
सिविल सर्जन ने लौंद एडीशनल पीएचसी को जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया। मौके पर स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।