AMU में कश्मीरी और गाजीपुर गुट के बीच हुई भिड़ंत – अलीगढ़ |
कार्रवाई की मांग को लेकर मामला पहुंचा DM दफ्तर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में शनिवार की देर रात गाजीपुर गुट ओर कश्मीरी गुट के छात्र आमने सामने आ गए थे। कश्मीरी छात्रों का आरोप था कि गाजीपुर गुट के छात्रों ने एएमयू से पीएचडी कर रहे कश्मीरी छात्र के साथ एएमयू कैंपस के एमएम कॉल में घुसकर जमकर मारपीट करते हुए पिटाई कर डाली। जिसके बाद कश्मीरी छात्रों ने उनके साथ मारपीट करने वाले गाजीपुर गुट ओर एएमयू के अन्य छात्रों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर रविवार की देर रात एएमयू कैंपस के मुख्य द्वार सेंचुरी गेट को बंद कर प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद कश्मीरी छात्रों ने डीएम के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। जिसके बाद 5 कश्मीरी छात्रों का एक डेलिगेशन अलीगढ़ पुलिस के साए में डीएम से कार्रवाई की मांग को लेकर मुलाकात करने के लिए पहुंचा है। जहां 5 कश्मीरी छात्रों के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर मुलाकात जारी है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कश्मीरी गुट ओर गाजीपुर गुट के छात्र शनिवार की देर रात आमने सामने आ गए। जिससे बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केंपस के एमएम हॉल में इकट्ठा होकर पहुंचे गाजीपुर गुट के छात्रों ने पीएचडी कर रहे कश्मीरी छात्र के ऊपर हमला बोलते हुए जमकर मारपीट करते हुए पिटाई की गई। कैंपस में गाजीपुर गुट के छात्रों द्वारा कश्मीरी छात्रों के साथ की गई पिटाई की शिकायत कश्मीरी छात्रों के द्वारा AMU इंतजामियां की प्रॉक्टर टीम से की गई थी। लेकिन शिकायत के बावजूद एएमयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट करने वाले गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कोई कार्यवाही ना होते देख कश्मीरी छात्रों ने इसके विरोध में रविवार की देर रात में एएमयू का मुख्य द्वार सेंचुरी गेट बंद कर कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान कश्मीरी छात्रों का आरोप था कि मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान गाजीपुर गुट के छात्र अन्य कश्मीरी छात्रों के साथ इकट्ठा होकर प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए। जहां उनके द्वारा एक बार फिर कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की गई। इसको लेकर कश्मीरी छात्रों में कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोश और ज्यादा बन गया। जिसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कार्रवाई की मांग को लेकर कश्मीरी छात्रों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीएम द्वितीय को कश्मीरी छात्रों के द्वारा मारपीट करने वाले गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने को लेकर एक ज्ञापन एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को डीएम के नाम दिया गया था। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह पुलिस के साए में 5 कश्मीरी छात्रों का एक डेलिगेशन मुलाकात के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां डीएम को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कश्मीरी छात्रों ने मारपीट करने वाले गाजीपुर गुट के छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गई।