भाजपाईयों ने चलाया स्वच्छता अभियान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा आई॰टी॰ सेल द्वारा नगर के दुर्गा मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अध्यक्षता आई॰टी॰ सेल के ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने देवी स्थान, गांधी स्कूल के सामने तथा देवी मंदिर प्रसाद बीघा में स्वच्छता कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम में उपस्थित ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा की स्वच्छ भारत अभियान के संदेश ने लोगों के अंदर उत्तरदायित्व की एक अनुभूति जगा दी है। समाज के हर वर्ग के लोग पूरे देश में स्वच्छता के कामों में सक्रिय रूप से सम्मिलित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा किए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का उद्देश्य सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री हमेशा जनता को स्वच्छ और स्वास्थवर्धक वातावरण वाले भारत निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।
आई॰टी॰ सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार ने कहा की हमें ना गंदगी फैलानी चाहिए ना लोगों को फैलाने देना चाहिये। उन्होंने कहा की आज उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ता शपथ लें कि हम अपने देश को स्वच्छ बनाने में अपना हर योगदान देंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला स्वच्छता प्रभारी सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, मनोज कुमार, नगर अध्यक्ष पप्पू साव, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक गुलशन कुमार, आई॰टी॰ सेल सह संयोजक अविनाश कुमार, आई॰टी॰ सेल नवादा विधानसभा संयोजक अजित शंकर, तेजस सिन्हा, कुंदन वर्मा, सुधीर कुमार, प्रमोद चौधरी, महेश कुमार फ़ूही, मनोज गुप्ता,अमित पासवान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।