
जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला की कुचलकर मौत हो गयी। इस प्रकार तीन दिनों के अंदर महिला समेत दो युवकों की मौत हो चुकी है।
मृतका के भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि दोनों भाई-बहन गया जिला अतरी थाना क्षेत्र के रिउला गांव से मोबाइल खरीदने के लिए बाइक से हिसुआ बाजार आ रहे थे। इसी क्रम में मुड़ने के दौरान तेज रफ्तार बालू लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मारते हुए बहन के गर्दन पर चढ़ता हुआ चला गया।
मृतका का नाम सोनी देवी पति सतेंद्र शर्मा के रूप में हुई है जो पकरीबरवां के रहने वाले हैं, जबकि वे लोग गया जिले में रहते हैं।
हिसुआ पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर लेकर फरार होने में सफल रहा।



