
गया। मानपुर बुनियादगंज थाना क्षेत्र गुदर पांडे लेन रतन भवन के पास कपड़ा गोदाम परिवार एंड संस मे लगभग 35 लाख का कपड़ा जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि कपड़ा का गोदाम किराये के मकान मे चल रहा था ।
वहीं घर का मालिक अखिलेश यादव से मिली जानकारी के अनुसार रात के करीब दो बजे गोदाम में आग लगा हुआ था । उन्होंने कहा कि आनन फानन मे गोदाम के मालिक संजय गुप्ता को सूचना दिया।
मौके पर आकर गोदाम के मालिक परिवार एंड संस घटना स्थल पर आकर दमकल का गाड़ी लगभग सुबह के करीब तीन बजे आया और आग को काबू किया।
वहीं परिवार एंड संस का मालिक संजय गुप्ता का कहना है कि मेरा सारा कपड़ा जो गोदाम मे था सब जलकर राख हो गया है।