BiharLife StylePoliticalState
सीएम 3 फरवरी को आएंगे नवादा, सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में कार्यक्रम संभावित – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
समाधान यात्रा पर इन दिनों बिहार भ्रमण कर रहे सीएम नीतीश कुमार का नवादा आगमन कार्यक्रम भी तय हो गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वे 3 फरवरी को नवादा आएंगे। सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में उनका कार्यक्रम तय होने की बात कही जा रही है।
प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो सीएम भगवानपुर पंचायत के कबीरपुर महादलित टोला जायेंगे। वहां की विकास योजनाओं को देखेंगे और रह रहे परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्या और जरूरतों को जानेंगे।
जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उक्त गांव का दौरा किया जा रहा है।
बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ व अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज गांव का दौरा डीएम उदिता सिंह के द्वारा किया गया था।