
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के दयाली बिगहा गांव में अनाबाद सर्वसाधारण की भूमि को सीओ अमिता सिन्हा ने शुक्रवार को अतिक्रमण मुक्त कराया। बताया जाता है कि उक्त भूखंड पर पक्का निर्माण कार्य करा लिया गया था ,जिसे बुलडोजर चलवा ध्वस्त करा दिया गया। सीओ ने बताया दयाली बिगहा गांव में खाता संख्या- 86, खेसरा संख्या- 233 एवं 234, रकबा- 0.44 डिसमिल जमीन को नित्यानंद सिंह पिता स्वर्गीय सुरेश सिंह ग्राम- दयाली बिगहा के द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर कमरे का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया गया था। ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किया गया था कि सड़क के किनारे दुकान बन जाने के कारण नाली निकासी में ग्राम वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद अंचल अधिकारी नारदीगंज द्वारा उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। जिसमें दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किया गया था। इसके लिए दिनांक 20 मई को उपर्युक्त अतिक्रमण भूमि से अतिक्रमण हटाने हेतु तिथि निर्धारित किया गया था।
अतिक्रमण हटाने के क्रम में विधि व्यवस्था संधारण हेतु नारदीगंज सीओ को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था। प्रशासन की इस कार्रवाई से वैसे लोगों में दहशत है, जो किसी तरह से बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा जमाए हुए हैं।
सीओ ने बताया कि बिहार सरकार की भूमि को अन्य जगहों पर भी हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। मौके पर उपस्थित राजस्व कर्मचारी किशोरी सिंह, उपेन्द्र प्रसाद, अमीन गब्बर सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहें।