BiharCrimeState

दुष्कर्म का आरोपी कोचिंग संचालक सिरदला से गिरफ्तार – नवादा |

इंटर की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे कोचिंग संचालक को एसआईटी ने मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी सर्विलांस की मदद से टीम ने उसे गया जिले की सीमा से लगे सिरदला के परना डाबर थाना क्षेत्र के चौकिया गांव स्थित उसके ननिहाल से गिरफ्तार किया। एसपी डॉ. गौरव मंगला ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
गिरफ्तार बिपिन कुमार नवादा शहर के नवीन नगर इलाके में स्थित बॉयोलोजी कोचिंग सेंटर का संचालक है। वह मेसकौर ओपी क्षेत्र के थानो बिगहा गांव के राजकुमार प्रसाद का बेटा बताया जाता है। वह पिछले कुछ वर्षों से शहर के नवीन नगर इलाके में स्थित अपने मकान में कोचिंग चला रहा था। उस पर इंटर की 16 वर्षीया छात्रा से दुष्कर्म करने तथा घटना की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का आरोप है। इस मामले में उसके विरुद्ध महिला थाने में 05 नवम्बर 2022 को प्राथमिकी दर्ज है।
पीड़िता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आरोपित के विरुद्ध दुष्कर्म के अलावा पोक्सो, आईटी एक्ट व एससी/एसटी के तहत आरोप हैं।
घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए मुख्यालय डीएसपी अनिल कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गयी थी। टीम में महिला थानाध्यक्ष निर्मला भारती के अलावा डीआईयू व अन्य थानों के पुलिस अधिकारी शामिल थे।
लगातार बदल रहा था ठिकाना:-
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से वह पुलिस को झांसा देकर लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। एक तरफ उसके परिवार वाले पुलिस को लगातार उसके सरेंडर करने की बात बता रहे थे। वहीं दूसरी ओर वह लगातार पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल रहा था। वह शहर से बाहर निकलने की तलाश में था। परंतु जिले के सभी थानों की पुलिस की उस पर नजर थी। लिहाजा, उसे निकल भागने में कामयाबी नहीं मिल रही थी।
बताया जाता है कि सोमवार को वह एसआईटी के हाथ आते-आते रह गया। हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे के समीप उसका लोकेशन मिलने पर डीआईयू व महिला पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू ही की थी कि भनक लगते ही वह वहां से निकल भागा। इसी बीच उसके चौकिया में ननिहाल में छुपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
03 नवम्बर को हुआ था वीडियो वायरल:-
दुष्कर्म से जुड़े मामले का एक अश्लील वीडियो 03 नवम्बर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 04 नवम्बर को घटना की खबर प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में चलने के बाद एसपी ने मामले में संज्ञान लिया और पुलिस पीड़िता के घर पर पहुंची। पीड़िता महादलित परिवार से आती है। आखिरकार 05 नवम्बर को पीड़िता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। पीड़िता के मुताबिक आरोपित पिछले छह माह से उसका यौन शोषण कर रहा था और शादी करने के लिए उस पर दबाव बना रहा था। छात्रा के परिजनों द्वारा शादी से इनकार करने पर आरोपित ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button