पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं नगर निकाय चुनाव : जिला पदाधिकारी – पश्चिम चंपारण |

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह चौकन्ना रहकर ईवीएम तथा अन्य चुनाव सामग्री सुरक्षित पहुंचायें वज्रगृह : पुलिस अधीक्षक
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, गश्ती दल दंडाधिकारियों को किया गया ब्रीफ
बेतिया। नगर निकाय आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पश्चिम चम्पारण जिले के तीन नगर परिषद क्षेत्र बगहा, नरकटियागंज एवं रामनगर तथा एक नगर पंचायत, चनपटिया में 18 दिसम्बर 2022 को मतदान की तिथि निर्धारित है। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय 07.00 बजे पूर्वाह्न से 05.00 बजे तक निर्धारित है।
स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से मतदान संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु इस जिले में कुल-95 सेक्टर का गठन किया गया है। सभी 95 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस पदाधिकारी संबद्ध किया गया है। कुल-105 गश्तीदल का गठन किया गया है। प्रत्येक गश्ती दल में एक दंडाधिकारी, एक पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को शामिल किया गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज उच्च विद्यालय, से गंतव्य बूथों की रवानगी के पूर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस अधिकारी सहित गश्ती दल में शामिल दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों को जिला पदाधिकारी, अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा पूर्ण पारदर्शी तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पूर्व के चुनाव अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया गया है। पूर्व की भांति इस बार भी नगर निकाय निर्वाचन को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी को पूर्व में भी बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा चुका है। सभी अधिकारी अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन तत्परतापूर्वक करेंगे। किसी भी तरह की छोटी सी भी चूक नहीं होने पाए, इसका विशेष ध्यान रखेंगे।
उन्होंने कहा कि एक टीम की तरह कार्य करते हुए यहां से लेकर बूथ तक तथा मतदान समाप्ति के पश्चात वज्रगृह तक सुरक्षित ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्रियों को पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंनें कहा कि मॉक पोल प्रातः 5.30 बजे से शुरू हो जाना चाहिए। मॉकपोल की वीडियो रिकॉडिंग अनिवार्य रूप से की जाय। सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पूरी तरह चौकन्ना रहें, मॉकपोल के दौरान ईवीएम, बीयू, सीयू में किसी भी प्रकार की तकनीकी खराबी होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ से संबंधित सभी अधिकारियों, कंट्रोल रूम, दंडाधिकारी आदि का नंबर अपने पास सुरक्षित रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। व्हाट्सएप ग्रुप पर अपना लोकेशन शेयर करते रहें।
पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया गया है, आशा है नगर निकाय चुनाव भी अच्छे तरीके से सम्पन्न करायेंगे। ईवीएम तथा अन्य चुनाव सामग्री लेकर जाते समय सीधे गंतव्य स्थल पहुंचे, बीच में कहीं रूके नहीं, किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे, किसी भी प्रलोभन में नहीं पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि बूथों पर किसी भी तरह की परेशानी उत्पन्न होने पर क्यूआरटी तुरंत पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी। किसी भी तरह की परेशानी होने पर वरीय अधिकारियों को तुरंत सूचित करें। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के पश्चात पूरी तरह चौकस रहकर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। सुरक्षित तरीके से ईवीएम एवं अन्य चुनाव सामग्री वज्रगृह तक पहुंचाना है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय सहित एसडीएम एवं एसडीपीओ, नरकटियागंज, वरीय उप समाहर्ता, राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।