कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज कानपुर से बाँदा पहुँची – बांदा |
जहां कांग्रेसियो द्वारा यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया

सहजाद अहमद |
कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा आज कानपुर जोन से चलते हुए बांदा जनपद पहुंची और बांदा जनपद में शहर का भ्रमण करते हुए कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष यात्रा को लेकर के चित्रकूट के लिए रवाना हुए हैं, कल चित्रकूट में ही यात्रा विराम होगी ।
मामला बाँदा जनपद का है जहां आज कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा कानपुर से बांदा पहुंची है और बांदा शहर में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता के साथ कांग्रेश के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल कुमार यादव मौजूद रहे l यात्रा की शुरुआत शहर के अंबेडकर पार्क से हुई है उसके बाद शहर होते हुए लोगों से मुलाकात करते हुए यात्रा अतर्रा चुंगी से होते हुए चित्रकूट के लिए रवाना हो गई है l इस दौरान तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है l प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि हमारे राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर के पूरे देश में घूम रहे हैं और लोगों का दुख दर्द समझ रहे हैं तमाम आदिवासी लोग दुखी हैं ये यात्रा पूरे देश में जाएगी हर शहर गाँव तहसील मजरों मे जाएगी और लोगो का दुख दर्द समझेगी ।