
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के नेतृत्व में एलआईसी कार्यालय का घेराव किया। ऐसा एलआइसी द्वारा अदानी ग्रुप को दिये गये ऋण की जांच करा दोषी को दंडित करने की मांग को लेकर किया गया।
इसके पूर्व कार्यालय से जुलूस निकाला गया जो विभिन्न स्थानों का भ्रमण करते हुए एलआइसी कार्यालय पहुंच जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित कार्यकर्ता मोदी चोर है, अदानी को गिरफ्तार करो आदि नारे लगा रहे थे।
मौके पर पूर्व अध्यक्ष नरेश सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान, उपेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, एजाज अली मुन्ना समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।