BiharLife StyleState

एटीएम में पैसा नहीं रहने से उपभोक्ता परेशान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के नारदीगंज स्थित पंजाब नेशनल बैंक एटीएम में कई दिनों से पैसा नहीं रहने के कारण लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार की देर शाम तक यही हाल बना रहा।
बैंक ग्राहक मनोज शर्मा ने बताया कि यह एटीएम नोट बंदी के बाद से कभी सुधरा ही नहीं है। कभी इस एटीएम का मशीन खराब रहता है तो कभी इसमें पैसा ही नहीं रहता है। अभी लगन के समय भी एटीएम में रुपये नहीं मिल रहा है, जिससे परेशानी हो रही है। यह केवल नाम का ही एटीएम है।
रविंद्र कुमार का कहना है कि पंजाब नेशनल बैंक एटीएम लाभुकों को बेवकूफ बना रहा है। नोट बंदी के बाद से एटीएम से सही ढंग से पैसा नहीं मिल रहा है। जब एटीएम में पैसा रहता है मशीन के गड़बड़ी रहने के कारण नोट फंस जाता है। जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ग्राहक रंजीत कुमार कहते हैं कि इस एटीएम से महीना में दो या चार बार रुपये निकल पाता है। बाकी दिन लाभुक खाली हाथ लौटते हैं। मशीन खराब रहने के कारण नोट निकालते समय नोट मशीन में ही फंस जाता है। इस मशीन को बदलने की आवश्यकता है। पनशाला निवासी सुनील कुमार का कहना था कि यह एटीएम बराबर खराब रहता है। कभी ठीक रहता है तो इसमें पैसा ही नहीं रहता है। यहां के लोगों को पैसा निकालने के लिए राजगीर,गिरियक नवादा जाना पड़ता है। जिस कारण समय की बर्बादी के साथ आर्थिक खर्च भी करना पड़ता है।जो यहां के लोगों के लिए गंभीर समस्या है।
इस सम्बंध में बैंक कर्मी संतोष कुमार ने कहा डिस्पेंसर(जहां से राशि निकासी होता है) में बदमाशों ने पिन घुसा दिया था,उसके बाद तकनीशियन को बुलाकर एटीएम मशीन को ठीक कर शुक्रवार की देर रात तक चालू कर दिया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button