BiharLife StyleState

उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही नियमित बिजली, उमस भरी गर्मी से परेशान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
बिजली की आंख मिचौनी से जिले के विभिन्न पावर सब स्टेशनों से जुड़े उपभोक्ता भीषण गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। बाजार से लेकर घर तक लोग परेशान हैं। लाइन जाते ही लोग पसीने से तर-बतर हो जाते हैं। बिजली की सप्लाई दुरुस्त नहीं है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। बाजार के दुकानदारों को इस लग्न के मौसम में बिजली की कमी खल रही है। जबकि किसानों के खेतों में लगी मूंग, मकई एवं सब्जी की खेती का पटवन में परेशानी उत्पन हो रही है। कड़ाके की धूप में जब स्कूली बच्चे घर लौटते हैं तब बिजली गुल रहने से गर्मी उनकी परेशानी को और बढ़ा देती है।
गर्मी से बचाव को लगाया गया एसी, कूलर एवं अन्य विद्युत संचालित उपकरण बिजली के बिना गर्मी में राहत देने की जगह बिजली उपभोक्ताओं को मुंह चिढ़ा रही है। पिछले एक माह से पांच से आठ घंटे तक बिजली की कटौती से जिले के उपभोक्ता परेशान हैं। अल सुबह बिजली गायब हो जाने से नल जल आपूर्ति प्रभावित होती है।
बाजार की अधिकांश दुकानों एवं घरों की बैट्री व इनवर्टर जवाब दे दिया। उपभोक्ता गर्मी से परेशान रहे।
किसान मनोज सिंह, संजीत कुमार, कारू सिंह, अभिमन्यु सिंह, उमेश राम, लुखड़ी प्रसाद समेत सकल यादव, सुरेश यादव, बालमुकुंद प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, अरुण कुमार, बिपिन सिंह, राजेश कुमार टिकू ने बताया कि बिजली आपूर्ति ठीक ठाक देखकर इस बार अधिकाधिक खेतों में मूंग एवं मकई की फसल लगाई थी। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती गई बिजली की आपूर्ति कम होते गई ।
कहते है अधिकारी:
सहायक अभियंता अभिषेक कुमार, दीपक कुमार कहते हैं कि सब स्टेशन के पावर ट्रांसफार्मर में खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई। जबकि अन्य दिनों में लोड सेटिग के तहत विद्युत प्रवाह कट किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button