BiharLife StyleState

लाइनमैन के दया भाव पर उपभोक्ताओं को मिलती है बिजली – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के नारदीगंज के ग्रामीणों ने अनियमित बिजली मिलने से परेशान हो डीएम को आवेदन देकर निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग की है।
उपभोक्ताओं ने आवेदन में उल्लेख किया है कि नारदीगंज पावर ग्रिड के टाउन फिडर का उपभोक्ता रहा हूं. कई वर्षों से शांतिपूर्वक टाउन फिडर की मांग करते आ रहे हैं। किंतु ग्रिड के पदाधिकारी, स्थानीय कर्मी एवं स्थानीय पेटी कांट्रेक्टर की मनमानी के कारण उक्त फीडर को कई पंचायतों के बीच लगभग 10 से 12 किलोमीटर रेंज तक बढ़ा दिया गया है। जिसके कारण आए दिन ग्रिड के कर्मी द्वारा फॉल्ट का बहाना बनाकर फीडर का मजाक बना दिया गया है।
कहा गया दिन में 20 से 25 बार ट्रिप करना उक्त कर्मी के लिए आम बात हो गई है। हद तो तब हो जाता है जब रात के 12 बजे के बाद ग्रीड टाउन फीडर का लाइन बंद कर सो जाते हैं। ग्रिड में दिए गए सरकारी मोबाइल पर संपर्क करने पर एक ही रटी रटाई बात बताई जाती है 11 हजार में फ़ाल्ट है, जबकि पांच बजे लाइन मैन के बिना कहे बगैर लाइन दे दिया जाता है। ऐसे तो ग्रिड में लाइन 24 घंटे रहती है। किंतु ग्रिड के स्थानीय लाइनमैन के दया दृष्टि पर हम लोगों के फीडर का लाइन मिलता है। उक्त संदर्भ में नारदीगंज जेई व एसडीओ से बात करते हैं तो उनके द्वारा दो टूक जवाब मिलता है, जहां जाना है ,जाओ मैं देख लूंगा। उसका एक कारण यह भी है स्थानीय कर्मी की मिलीभगत से युक्त पदाधिकारी द्वारा बाईपास टोका का पैसा आपस में बंदरबांट किया जाता है। जिससे पदाधिकारी की आमदनी में इजाफा हो जाता है। यही कारण है कि स्थानीय कर्मी की मनमानी को नजरअंदाज किया जाता है।
इधर टॉउन फिटर नंबर 2 का कई महीनों की मेन लाइन का रीडिंग व्हाट्सएप से जांच किया जाए तो टाउन फीडर का लाइन अन्य फिडर के अपेक्षा कम हो जाएगी। जबकि टाउन फीडर से राजस्व की वसूली शत प्रतिशत हो रही है। यही नहीं बच्चों को पढ़ाई पर भी असर पढ़ रहा है। जिससे सभी ग्रामीणों ने उक्त फीडर से संबंधित सभी कर्मियों को स्थानांतरण करने की मांग किया है। ताकि उपभोक्ताओं को अनिवार्य बिजली मिल सके एवं इस विभाग में हो रही गड़बड़ी पर भी रोक लग सके अगर पदाधिकारी की रवैया में कोई सुधार नहीं आता है, तो ग्रिड का घेराव चरणबद्ध आंदोलन व रोड जाम करने को बाध्य होंगे। जिसका सारा जवाबदेह स्थानीय ग्रिड पदाधिकारी व कर्मी की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button