EntertainmentLife StyleLucknowStateUttar-pradesh

सामयिक परिवेश पत्रिका ने किया ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन – लखनऊ ।

रंजना कुमारी ।
लखनऊ। सामयिक परिवेश पत्रिका के उत्तर प्रदेश अध्याय ने आज एक भव्य ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया। इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन में उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, दिल्ली आदि से कवियों एवं कवित्रियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक गोयल ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सामयिक परिवेश पत्रिका की अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा और मुख्य अतिथि बिहार के प्रसिद्ध शायर क़ासिम खुर्शीद ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम माँ वीणापाणी की वन्दना से हुई। जिसे बदायूँ की वरिष्ठ कवयित्री कमला माहेश्वरी कमल प्रसतुत किया। देश के कई विशिष्ट शहरों से मशहूर एवं वरिष्ठ शायरों एवं कवियों ने अपनी कविताओं से खूब वाहवाही लूटी।
साहित्यकारों और कवियों ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध कवयित्री एवं शायरा विभा तिवारी ने किया एवं अपनी गज़ल पढ कर शमा बना दी।
कार्यक्रम में अशोक गोयल ,कमला माहेश्वरी, श्वेता मिनी, एकता गुप्ता, सुनीता चतुर्वेदी, प्रो.शरद नारायण खरे,वर्तिका, सुमित मानधना गौरव, नसीम अख्तर,सुधा पाण्डेय, डॉ सुधा सिन्हा, मुनिशा,गीता पाण्डेय अपराजिता, डॉ नीलू अग्रवाल, सोनिया, प्रतिभा, तानी एवं डॉ. लता मानकर ने भाग लिया। अंत में उप राज्य प्रभारी विभा तिवारी ने सभी का आभार प्रस्तुत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button