मंत्री जेपी राठौर का नुपुर शर्मा मामले में विवादित बयान – बांदा |
मकबूल फिदा हुसैन द्वारा देवी-देवताओं के अश्लील चित्र बनाये गए तब ऐसी प्रक्रिया क्यों नही हुई"

सहजाद अहमद |
उत्तर प्रदेश : यूपी के बाँदा में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने नूपुर शर्मा मामले में एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ जो कार्रवाई करनी थी वह की जा चुकी है, विपक्षी दलों के द्वारा षड्यंत्र फैलाया जा रहा है । मकबूल फिदा हुसैन द्वारा हमारे देवी देवताओं के कैसे चित्र बनाए जाते थे तब यहां से कोई प्रतिक्रिया नहीं होती थी लेकिन अब बवाल क्यों किया जा रहा है ।
प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने नूपुर शर्मा मामले में कहा की विपक्षी दलों द्वारा एक षड्यंत्र फैलाया जा रहा है । विपक्षी दल के लोगों के पास कोई काम नहीं है जिसके कारण देश का माहौल खराब करके अशांति का माहौल बनाया जा रहा है नूपुर शर्मा के खिलाफ भाजपा के द्वारा पहले ही कार्यवाही की जा चुकी है । इससे पहले भी हमारे देश में हमारे देवी देवताओं को लेकर कैसे कैसे चित्र बनाए जाते थे, ये सब हम लोग जानते है, लेकिन उन लोगों पर कभी कुछ नहीं हुआ आज बवाल हो रहा है, वो भी पुरानी बाते आनी चाहिए । एक कोई मकबूल फिदा हुसैन किस तरीके के चित्र बनाते थे हमारे देवी देवताओं के, लेकिन यहां से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं होती थी और अगर नुपुर शर्मा ने कोई बात की तो उसको बीजेपी ने पर्याप्त दंड दिया गया है । इसके बाद भी विपक्ष के द्वारा अशांति और भय का माहौल बना कर राजनीतिक रोटियां सेकने का काम किया जा रहा है और समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं ।