
आनन्द कुमार |
पटना साहिब गुरुद्वारा के गुरु गोविंद सिंह जी महाराज दरबार साहिब में आज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंदरजीत सिंह और पटना साहिब गुरुद्वारा के जत्थेदार रंजीत सिंह गोरे ए मस्कीन द्वारा गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के बाल काल में जुड़े ऐतिहासिक खटोला को गर्भ गृह से हटाए जा रहे थे जिसका विरोध लोकल संगत और सेवादार ने किया है ۔۔गुरुद्वारा में जत्थेदार रंजीत सिंह गोरे ए मस्कीन की सुरक्षा y प्लस की श्रेणी की है …गुरुद्वारा पटना साहिब में जत्थेदार के साथ सुरक्षाकर्मी हथियार के साथ पहुंच गए थे जिसका विरोध लोकल संगत और सेवादार ने किया ۔۔पटना साहिब गुरद्वारा दरबार साहिब में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी के ऐतिहासिक खटोला नहीं हटाने की मांग लोकल संगत और सेवादार कर रहे थे ۔۔लेकिन जत्थेदार और लोकल संगत के बीच विवाद काफी बढ़ गया जिसके बाद दरबार साहिब में अफरा-तफरी मच गई ۔۔۔लोकल संगत और सेवादार के बीच जत्थेदार पूरी तरह से घिर गए थे ۔۔y प्लस श्रेणी की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कमांडो जत्थेदार को बचाने की कोशिश में लगे थे ۔۔۔۔सुरक्षाकर्मी के काफी समझाने के बाद लोकल संगत और सेवादार ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज जी का बाल खटोला दरबार साहिब से अभी नहीं हटाया जाएगा जिस के आश्वासन के बाद पूरा मामला शांत हुआ