मंडल कारा के सजायाफ्ता कैदी की इलाज के क्रम में मौत – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के मंडल कारा के सजायाफ्ता कैदी की पीएमसीएच में इलाज के क्रम में रविवार को मौत हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मुहल्ले के 64 वर्षीय मो. एकराम अंसारी पिता शमशुद्दीन अंसारी है. मृतक अपने ही दामाद की हत्या के आरोप में 20/11/20 से मंडल कारा में बंद था.
काराधीक्षक अजीत कुमार ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वह डिप्रेशन का शिकार था. बीपी व सुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ था. 26 नवम्बर को मंडल कारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बेहोशी की स्थिति आने के बाद 29 नवम्बर को सदर अस्पताल के बाद वहां से बिम्स स्थानांतरित किया गया था.
एक दिसम्बर को पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां रविवार को उसकी मौत हो गयी. शव पोस्टमार्टम के बाद भांजा को सौंप दिया गया.
आजीवन कारावास की हुई थी सजा:- अपने ही दामाद की हत्या का आरोपी नगर थाना कांड संख्या 1052/20 में न्यायालय ने दोषी पाते हुए 29/9/22 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.