उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्राओं को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
” चल गे मुनिया पढ़े लागी / दिल्ली से किन देबऊ हावा गाड़ी ” लोक गायक नरेंद्र प्रसाद सिंह के इसी शिक्षा जागरूकता गीत से आज अनुसूचित उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा नगर में पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आगाज किया गया । इससे पहले एमएलसी अशोक कुमार एवं ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार ने ज्ञानदीप जलाकर अज्ञानता रूपी अँधेरे को ज्ञान रूपी प्रकाश से दूर भगाने का प्रतीकात्मक सन्देश दिया । श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से अबतक छह विद्यालयों में इस प्रकार का आयोजन किया गया जा चुका है. मंगलवार कोसातवें विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरित की गई जिसमें कक्षा एक से आठ तक की सभी किताबें , कॉपियां , कलम , पेन्सिल , और स्कुल बैग शामिल थे ।
इसके अलावे प्रधानाध्यापक को दर्जन भर चार्ट और नक्शा प्रदान किया गया जिसमें जानवर , फूल , पक्षी , फल आदि के नाम और चित्र के साथ देश और राज्य का नक्शा भी शामिल है ।
इस अवसर पर एमएलसी अशोक कुमार ने ट्रस्ट के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए गरीब एवं उपेक्षित बच्चों के लिए सराहनीय प्रयास बताया । ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार ने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए कहा कि राजद विधायक विभा देवी और पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के दिशा निर्देश पर इस तरह के जनहित कार्यक्रम जारी रखे जायेंगे । उन्होंने अपनी कम्पनी एकलव्य माइंस एंड स्टोन प्रा. लि. के अनुदान को शिक्षा के क्षेत्र में व्यय किये जाने पर स्वंय को भाग्यशाली बताया । विद्यालय के बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर काफी खुश हुए और तालियां बजा-बजा कर शुक्रिया अदा किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए शम्भु विश्वकर्मा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा चिन्हित 26 विद्यालयों के अलावे अन्य विद्यालयों में भी पाठ्य सामग्री वितरित की जायगी ।
मौके पर नंदकिशोर बाजपेयी , शशिभूषण शर्मा , अवधेश कुमार , संजय सिंह यादव , दिनेश कुमार अकेला , पवन कुमार , अनिल प्रसाद सिंह , गौरी शंकर राय के अलावे कई समाज सेवी , शिक्षाविद , शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद थे ।