व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता हो रहे उपेक्षा के शिकार – नवादा |

जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता उपेक्षा के शिकार हैं. न्यायाधीश कक्ष में उनके बैठने तक कि समुचित व्यवस्था का अभाव है. ऐसे में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.संंघ के उपाध्यक्ष डा. ज्योति कुमार ने इसकी शिकायत महासचिव से करते हुए समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया है.
आरोप है कि न्यायाधीश कक्ष में बैठने की व्यवस्था नहीं रहने से बुजुर्ग अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा किशोर न्यायालय के पांच से छह किलोमीटर दूर स्थानांतरित किये जाने से अधिवक्ताओं को परेशानी हो रही है सो अलग. उन्होंने समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया है.
इस बावत महासचिव संत शरण शर्मा ने कहा कि सारे समस्याओं से पूर्व में ही जिला जज को अवगत कराया जा चुका है. अफसोस यह है कि दिये गये आवेदन की प्राप्ति नहीं दिये जाने से परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत निरीक्षी जज से की जायेगी.