
भाकपा माले का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
धमदाहा / पूर्णिया
गुरुवार को धमदाहा प्रखंड में अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा जिला कमेटी पुणिया के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। धरना कार्यक्रम का आयोजन भाकपा माले इंटका के जिला अध्यक्ष चंद्र किशोर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम धमदाहा शहीद स्मारक से शुरुआत किया गया धमदाहा चौक नेहरू चौक होते हुए प्रखंड कार्यालय में आकर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कांमरेट इस्लामुद्दीन ने कहा बिहार सरकार गैर जिम्मेदार रवैया के खिलाफ अखिल भारतीय खेत और ग्रामीण मजदूर सभा और अखिल भारतीय किसान महासभा का संयुक्त मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया 1) बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये गरीब को उजाड़ना बंद किया जाए।
(2) सभी गरीब को आवास के लिए 10 डिसमिल जमीन मुहैया कराया जाए और पक्का का मकान बनाया जाए तथा प्रधानमंत्री आवास की राशि मांग के आधार पर राशि दुगनी की जाए गरीब का
(3) राशन कार्ड रद्द करना बंद किया जाए। राशन कार्ड धारी को न्यूनतम 50 किलो अनाज दिया जाए।
बिजली बिल में धांधली को अभिलंब रोका जाए और 200 यूनिट तक खपत करने वाले गरीब को फ्री दिया जाए
खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गारंटी धांधली पर रोक लगाया जाए कृषि बाजार को पुनः बहाल करें न्यूनतम समर्थन मूल्य बहाल किया जाए । तमाम छोटे किसानों को कर्ज से मुक्त किया जाए रसायनिक खाद की आपूर्ति भरपूर मात्रा में किया जाए इसके कालाबाजारी पर रोक लगाया जाए सभी बटायेदारों का पंजीकरण किया जाए बटायदारों को कायमी हक दिया जाए ।
सभी वृद्धा विधवा और विकलांग को पेंशन देने की गारंटी की जाए सभी पेंशन धारियों को ₹3000 प्रति माह से भुगतान किया जाए। मौके पर मुख्तार अखिल भारतीय राज्य कमेटी के सदस्य सहित सैकड़ों की संख्या में भाकपा माले के कार्यकर्ता उपस्थित थे।